कानून व्यवस्था के खिलाफ प्रदर्शन करने जा रहे जनता दल यूनाइटेड पार्टी के कार्यकर्ताओं को पुलिस ने रोका, लिए ज्ञापन

लखनऊ(सौम्य भारत)। प्रदेश में लचर कानून व्यवस्था सहित अन्य 6 सूत्रीय मांगों को लेकर सोमवार को जनता दल (यूनाइटेड), उत्तर प्रदेश के प्रदेश अध्यक्ष अनूप सिंह पटेल ने गाँधी प्रतिमा पर प्रदर्शन करने जा रहे थे, जिसे पुलिस ने पार्टी कार्यालय के गेट पर रोक कर राज्यपाल सम्बोधित ज्ञापन लिए। इस दौरान विभिन्न वक्ताओं ने कहा कि प्रदेश में कानून व्यवस्था लचर है, माफिया, अपराधी ,भूमाफिआ ,बलात्कारी बेखौफ अपराध करके घूम रहे है। प्रदेश में क़ानून व्यवस्था ध्वस्त है। आंकड़ों की बाज़ीगरी में सरकार उलझ कर ठोस कारवाही अपराधियों के खिलाफ नहीं कर रही है, जिससे आम जन की सुरक्षा खतरे में है। उन्होंने कहा कि सरकार किसानों, मजदूरों, बुनकरों ,संविदा कर्मियों की समस्याओ को ठन्डे बस्ते में डाल कर मुँह ढँक कर सो रही है। किसानों की उनकी उपज का वाजिब मूल्य नहीं मिल रहा हैं। वही कोरोना महामारी से लाखों नौजवान बेरोज़गार होकर सड़क पर घूम रहे हैं। बिजली के बिल एवं छात्र/छात्राओं से लॉकडाउन के समय की फीस भी वसूली जा रही है जिससे आम जन में भारी आक्रोश व्याप्त है। इस दौरान प्रो केके त्रिपाठी, शैलेन्द्र वर्मा, हरिशंकर पटेल, मनीष नंदन, कीर्ति दिवेदी, डॉ जीतेन्द्र सिंह, जीतेन्द्र नाथ राय, पवन गुप्ता, व्यापर प्रकोष्ठ के अध्यक्ष राहुल गुप्ता व आकाश यादव मौजूद थे।