धूमधाम से स्कूलों व संगठनों ने मनाया 74वां स्वतंत्रता दिवस

लखनऊ(सौम्य भारत)। जानकीपुरम स्थित दिल्ली पब्लिक स्कूल में 74वें 'स्वतंत्रता दिवस' को सादगी और सौम्यतापूर्ण ढंग से मनाया गया। इस अवसर पर विद्यालय की प्रधानाचार्या सुश्री नीरू भास्कर ने झंडारोहण किया। कोविड 19 को ध्यान में रखते हुए सुरक्षा के कारण सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन नहीं किया गया। कोरोना महामारी से संबंधित सारे नियमों का पालन करते हुए इस शुभ अवसर पर विद्यालय के शिक्षकगण उपस्थित हुए। इस दिवस की महत्ता बताते हुए विद्यालय की प्रधानाचार्या जी ने शिक्षकों का उत्साहवर्धन किया। वहीं सेंट्रल एकेडेमी जानकीपुरम ने गूगल मीट ऐप के जरिए 74वाँ स्वतंत्रता दिवस अध्यापकों व विद्यार्थियों ने मनाया।इस दौरान प्रिंसिपल श्रीमती आराधना पांडेय ने ध्वजारोहण किया। इस अवसर पर अध्यापिकाओं ने विद्यालय परिसर में वृक्षारोपण भी किया गया। उधर जानकीपुरम व्यापार मंडल संयुक्त समिति के तत्वावधान में स्वतंत्रता दिवस पर जानकीपुरम 60 फीट रोड़ पर व्यापारियों ने झंडा फहराया। इसके बाद फल व चॉकलेट वितरण किया। इस मौके पर व्यापारियों ने सरकार द्वारा जारी गाइडलाइन का अवश्य पालन कर झंडा फहराया। इस दौरान वरिष्ठ नागरिक पुत्तू लाल अवस्थी, प्रमोद यादव, ललित तिवारी, कपिल सक्सेना, सुनील सिंह तोमर, अमन गुप्ता सहित मौजूद थे। वहीं दूसरी तरफ समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने मुलायम तिराहे पर ध्वजारोहण किया। इस दौरान लोगों ने देश की आजादी के लिए शहीद हुए वीर जवानों को याद किया। इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष आलोक यादव, चाँदसिद्दीक़ी पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष लोहिया वाहिनी वार्ड अध्यक्ष राहुल यादव, शिवशंकर राजपूत, अविनाश सिंह सहित अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे। सर्व जन कल्याण एसोसिएशन के द्वारा अपने स्थल कार्यालय सी ब्लॉक इंदिरा नगर में प्रदेश अध्यक्ष अशोक उपाध्याय ने ध्वजारोहण किया। इस दौरान हेमंत भसीन ने सभी उपस्थित जनों से कोरोनावायरस एक महामारी के प्रति सबको सावधान करते हुए मास्क पहनने एवं उचित दूरी बनाए रखने की अपील की। इस मौके पर वरिष्ठ उपाध्यक्ष संजय चतुर्वेदी, महासचिव राजीव शुक्ला, प्रवेश उपाध्याय व अंशुल शर्मा मौजूद थे। वहीं लाला लाजपतराय वार्ड के पार्षद राघव राम तिवारी ने स्वतंत्रता दिवस के पावन मौके पर कोविड 19 के प्रोटोकॉल का विशेष ध्यान रखते हुए ध्वजारोहण किया,जिसमे क्षेत्र के साम्भ्रांत नागरिक शामिल हुए। वहीं ह्यूमन वेलफेयर इक्वेल जस्टिस संस्था की ओर से गायत्री नगर स्थित कार्यालय पर झंडारोहण किया। इस मौके पर लोगों को मास्क व सैनिटाइजर का भी वितरण किया गया। संस्था के अध्यक्ष हेमंत कुमार मिश्रा ने बताया कि आज हमारा देश कोरोना जैसी महामारी से झूझ रहा है। इससे हम सभी देशवासी बहुत ही सादगी के साथ स्वतंत्रता दिवस मना रहे हैं। इस मौके पर संस्था के पदाधिकारी उपेंद्र सिंह, राकेश मिश्रा, मुनींद्र सिंह, देशराज यादव, संतराम, कामराम, विवेक पांडेय आदि लोग मौजूद थे।