बीपी मंडल की जयंती पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी भेजा छः सूत्रीय मांगों ज्ञापन

लखनऊ(सौम्य भारत)। बीपी मंडल की जयंती पर मंगलवार को सामाजिक चेतना फाउण्डेशन के तत्वावधान में प्रदेश के सभी मंडल मुख्यालय समेत जिला मुख्यालयों पर छह सूत्रीय मांग पत्र अपर नगर मजिस्ट्रेट के माध्यम से प्रधानमंत्री को भेजा। इस दौरान अवकाश प्राप्त न्यायाधीश बीडी नकवी, पूर्व विधायक रामपाल यादव, फ्रैंक हुजूर, लखनऊ विश्वविद्यालय के प्रो राजेंद्र वर्मा, डॉ राहुल पटेल, लखनऊ बार एसोसिएशन के महामंत्री जितेंद्र यादव जीतू, डाँ छबीलाल अंबेडकर, डॉ राजेश कुमार, गुरप्रीत सिंह, विजय यादव व सामाजिक चेतना फाउण्डेशन के अध्यक्ष महेंद्र कुमार उपस्थित थे। इसके अलावा आगरा से डॉक्टर आशाराम व उनके साथियों ने, अलीगढ़ में एडवोकेट शिशुपाल सिंह व साथियों ने, इलाहाबाद में डॉक्टर ओम प्रकाश कनौजिया डॉ सुनील कुमार पाल व रमेश यादव तथा अन्य साथियों ने, अंबेडकरनगर में प्रियंका यादव अरविंद वर्मा तथा जितेंद्र कुमार ने साथियों सहित ज्ञापन सौंपा, अमेठी में अंबिका प्रसाद, अमरोहा से मंचित प्रदीप, औरैया में अमन तथा उनके साथियों ने आजमगढ़ में अभिषेक राव रंजीत गौतम ने, बदायूं में जितेंद्र मौर्य संजय यादव प्रदीप यादव आज साथियों ने ज्ञापन सौंपा, बागपत में सोनू राष्ट्रदीप व साथियों ने, बहराइच में एडवोकेट आरपी सिंह ने बलिया में इंजीनियर राजाराम यादव ने बलरामपुर में पवन मौर्य व उनके साथियों ने ज्ञापन सौंपने का कार्य किया, बांदा में संजीव कुमार यादव ने, बाराबंकी में प्राचार्य डॉ आर एस यादव ने, बरेली में भारत भूषण सिंह ने, बस्ती में गौरव चौधरी ने, बिजनौर में अमरेंद्र यादव, बुलंदशहर में यादराम व चंदौली में इंजीनियर मनीष ने ज्ञापन सौंपने का कार्य किया। वहीं चित्रकूट में डॉक्टर राजीव कुमार, देवरिया में सेवानिवृत्त अपर निदेशक अभियोजन अशोक सिंह कुशवाहा, एटा में विनोद कुमार सिंह, इटावा में अंकित कुमार, फैजाबाद में इंजीनियर महेंद्र सिंह इंजीनियर सुभाष यादव, फर्रुखाबाद में रोहित यादव, फतेहपुर में पूर्व सभासद धीरज कुमार वाल्मीकि गंगाराम राजपूत, फिरोजाबाद में रामवीर सिंह उदय प्रताप, डॉ राम प्रकाश, गौतम बुध्दनगर में अतर सिंह, सनी यादव, गाजियाबाद में रणविजय सिंह, संदीप यादव के नेतृत्व में ज्ञापन दिया गया। इसके अलावा गाजीपुर में विद्यापति, गोंडा से राम सजीवन रामराज रघुनाथ हरि सिंह, गोरखपुर में जय सिंह यादव, पवन कुमार गौतम, हमीरपुर में राजेश, अशोक, हापुड़ में संजीव यादव, अनुज कुमार, हरदोई में लालाराम जी धर्मेंद्र यादव, हाथरस से इंजीनियर अजय कुमार जालौन से एडवोकेट ब्रजराज व राजीव कुमार, जौनपुर में परवेज भुट्टो शोभना गौतम, झांसी से दीप नारायण सिंह, कन्नौज में सौरभ सिंह, कानपुर नगर में डाँ कमलेश यादव, कानपुर देहात में संजय कुमार, कासगंज में इंजीनियर विनय यादव व कौशांबी में एडवोकेट अनीस अहमद ने ज्ञापन सौंपा, इसी क्रम में कुशीनगर में शिवा यादव लखीमपुर खीरी से मंजोत सिंह व कुलदीप मौर्य ललितपुर में पारसनाथ, लखनऊ विश्वविद्यालय के प्रोफेसर राजेंद्र वर्मा, छबीलाल अंबेडकर गुरप्रीत सिंह, विजय यादव मैनपुरी में बृजेंद्र सिंह राजेश कुमार रामवीर मथुरा से संतोष यादव इंजीनियर अजय कुमार मऊ से बंशीधर चौहान मेरठ में एडवोकेट सोमपाल, प्रोफेसर रमेश, मिर्जापुर में इंजीनियर मनीष यादव, मुरादाबाद में रेलवे कर्मचारी यूनियन के अध्यक्ष एस के यादव, मुजफ्फरनगर में अजय चौधरी, सगीर मलिक, धीरज माहेश्वरी प्रहलाद कौशिक आदि साथियों ने ज्ञापन सौंपा। इसी क्रम में सहारनपुर में लेखपाल यूनियन के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष राम मूरत जी, संभल में अजीज कुरेशी, शाहजहांपुर में अशोक कुमार रामशरण अशोक यादव छविनाथ रामनरेश राजकुमार ने, श्रावस्ती में ललन सिंह अश्वनी अनंतराम बंसीलाल अवधेश शिवनारायण गोविंद प्रसाद, सीतापुर में डॉ आनंद कुमार एडवोकेट सलीम एडवोकेट रमेश मनोज तौकीर अहमद अल्लन तथा सोनभद्र में इंजीनियर मनीष भाई अनिल हरिहर मुद्रिका,प्रतापगढ़ में अनिल सिंह व अजय सिंह यादव,सुल्तानपुर में अंबिका प्रसाद जी, उन्नाव में साहब लाल राज कुमार शैलेंद्र प्रसाद तथा इसी क्रम में वाराणसी में शिव शंकर व उनके साथियों ने प्रधानमंत्री को संबोधित ज्ञापन सौंपा। इस दौरान मंडल साहब की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित कर उन्हें याद किया गया।