शिक्षा व शिक्षण के प्रति ढुलमुल है प्रदेश सरकार: रालोद प्रवक्ता सुरेंद्र नाथ

लखनऊ(सौम्य भारत)। राष्ट्रीय लोकदल के प्रदेश प्रवक्ता सुरेन्द्र नाथ त्रिवेदी ने मंगलवार को कहा कि शिक्षा व शिक्षण व्यवस्था के प्रति प्रदेश सरकार की ढुलमुल रवैया है। लोगों में असमंजस की स्थिति बनी हुई है। तीन महीने तक निजी स्कूलों और कालेजों के शुल्क के सम्बन्ध में सरकार ने अब स्पष्ट किया कि अभिभावकों को फीस देना होगा।चाहे एक साथ जमा करें या फिर धीरे धीरे दे। प्रवक्ता ने कहा कि लगभग नब्बे प्रतिशत निजी प्रबन्ध तंत्र के स्कूलों और कालेजों के शिक्षकों में वेतन सम्बन्धी अनिश्चितता है और उन्हें केवल एक माह का ही वेतन मिला है। श्री त्रिवेदी ने कहा कि जिस प्रकार देश में प्रवासी मजदूरों को औद्योगिक घरानों ने वेतन नहीं दिया जो दर-दर ठोकरें खाने के लिए मजबूर किया है उसी प्रकार की स्थिति शिक्षकों के साथ हो रही है। रालोद प्रदेश प्रवक्ता ने कहा कि प्रदेश सरकार सभी जनपदों के बेसिक शिक्षा अधिकारियों व जिला विद्यालय निरीक्षकों को इस सम्बन्ध में स्पष्ट आदेश दे कि वे प्रत्येक स्कूल और कालेज की स्वयं समीक्षा करें ताकि इस दैवीय आपदा की घडी़ में किसी के साथ अन्याय न हो।