समाज में एक उदाहरण बनकर सामने आई उम्मीद संस्था

- लडकियों ने 10वी एवं 12वी के परीक्षा में किया कमाल लखनऊ (सौम्य भारत)। उम्मीद संस्था द्वारा आर्थिक रूप से अक्षम बच्चो के लिए निशुल्क शैक्षिक केंद्र उम्मीद शिक्षालय के नाम से चलाया जा रहा है, जिसमे उन बच्चो को शिक्षा दी जाती है, जो बच्चे बहुत ही आर्थिक रूप से कमजोर क्षेत्र से आते है। इसके अलावा स्कूल तो जाते हैं लेकिन तहंगी ट्यूशन फीस नहीं वहन कर सकते हैं। ऐसे बच्चो के लिए उम्मीद संस्था निशुल्क ट्यूशन सेण्टर चला रही है, जिसमे हर विषय की निशुल्क पढाई जाती है I उम्मीद शिक्षालय में शिक्षा ग्रहण कर रही चार लडकियों ने 10वी एवं 12वी के परीक्षा में किया कमाल किया है I 10वी यूपी बोर्ड में सबरीन ने होम साइंस में 97% अंक प्राप्त किये एवं निदा खातून ने इंग्लिश में 81% अंक प्राप्त किये I 12वी यू पी बोर्ड में गुल्फ़शा खातून ने 79% अकाउंट विषय में प्राप्त किया है एवं असीफा खातून ने इंग्लिश विषय में 75% अंक प्राप्त किये है I उम्मीद संस्था इस सराहनीय प्रयास के लिए हमारा सौम्य भारत समाचार व पोर्टल सलाम करता है और धन्यवाद दिया है। लोगों के पास बहुत आर्थिक समस्याए हैं लेकिन सब कुछ होने के बाद भी उम्मीद संस्था समाज में एक उदाहरण बनकर सामने आया है।