कानपुर घटना के विरोध में प्रदर्शन कर रहे सपाई हुए गिरफ्तार, मुचलके पर छुटे

लखनऊ(सौम्य भारत)। कानपुर मुठभेड़ में शहीद पुलिसकर्मियों के परिजनों को सहायता धनराशि एक करोड़ रुपए देने व घायलों को 50 लाख रुपए देने की मांग को लेकर समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने जीपीओ पार्क में प्रदर्शन किया। इस दौरान पुलिस व प्रदर्शनकारियो के बीच झड़प हुई। पुलिस ने लाठियां फटकारकर सभी को तितर-बितर कर दिया। मामला बढ़ता देख पुलिस ने सभी को गिरफ्तार कर बसों में भरकर ईको गार्डन धरनास्थल भेज दिया। इसके बाद लगभग छह बजे शाम को सभी को मुचलके पर रिहा कर दिया गया। प्रदर्शन में शामिल पूर्व विधायक रविदास मेहरोत्रा ने कहा कि अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाय। हम सब शहीदों को श्रद्धांजलि देने आए थे। इसके बावजूद पुलिस ने सभी को गिरफ्तार कर लिया। सरकार तानाशाही पर उतर आई है। इस दौरान जय सिंह, सुशील दीक्षित, वंदना चतुर्वेदी, सौरभ यादव, मुकेश शुक्ल, आलोक यादव, दीपक रंजन, चांद सिद्दीकी, शिवशंकर राजपूत, अविनाश सिंह, रजी हसन, शैलेन्द्र वर्मा, बबलू खान, पूजा शुक्ल, अपूर्वा वर्मा व रवि यादव मौजूद थे।