23 सितम्बर के बाद कोरोना वायरस से होगी राहत

लखनऊ(सौम्य भारत)। ज्योतिषाचार्य एस.एस.नागपाल ने बृहस्पतिवार को बताया कि इस समय पूरी दुनिया कोरोना वायरस के प्रकोप से जूझ रही है। कोरोना वायरस से लगातार देश विश्व में संक्रमितों की संख्या लाखो में बढ़ती जा रही है। कोरोना वायरस की दवा वैक्सीन बनाने के लिए विश्व के वैज्ञानिक लगे हुए है ज्योतिष अनुसार अभी राहु केतु अपनी राशि मिथुन और धनु में गोचर कर रहे है। काल पुरुष की कुंडली में मिथुन तीसरी राशि गले और छाती की राशि है। राहु का गोचर इसी राशि में चल रहा है। अभी सूर्य को छोड़ कर अभी सब ग्रह राहु केतु अक्ष में है और गुरु और शनि वक्रीय है 2 अगस्त को बुध कर्क राशि में चले जायेंगे। 16 अगस्त को मंगल मेष में और सूर्य सिंह राशि में आ जाएगा जिससे दवा वैक्सीन खोज में सफलता मिलेगी भारत में कोरोना तीसरे स्टेज कम्युनिटी ट्रांसमिशन में नहीं जाएगा।16 अगस्त के बाद अर्थव्यवस्था सुधरनी आरंभ होगी 16 अगस्त के बाद कोरोना प्रकोप कम होना शुरू हो जायेगा, लेकिन ये नवंबर तक खत्म हो पाएगा 13 सितम्बर को गुरु मार्गी हो जायेगे 23 सितम्बर को राहु केतु राशी परिवर्तन कर बृषभ और वृश्चिक में चले जायेंगे। 23 सितम्बर के बाद वैक्सीन उपलब्ध हो जायेगी और कोरोना वायरस पर नियंत्रण हो जायेगा। 29 सितम्बर को शनि भी मार्गी हो जायेंगे 20 नवम्बर को गुरु मकर राशि में प्रवेश कर जायेंगे स्थिति सामान्य हो जायेगी।