ट्विटर पर कोरोना शहीदों को अटेवा ने दी श्रद्धांजलि

लखनऊ(सौम्य भारत)। कोरोना शहीदों को पुष्पवर्षा नहीं, पुरानी पेंशन की जरूरत है। यह बात एनएमओपीएस के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं अटेवा के प्रदेश अध्यक्ष विजय कुमार बन्धु ने ट्विटर पर कोरोना शहीदों को दी श्रद्धांजलि सभा के दौरान कही। उन्होंने कहा कि जो कोरोना से लड़ने के लिए अग्रिम मोर्चे पर खड़े हैं, जिसमे तमाम कोरोना योद्धा वायरस की चपेट में आकर संक्रमित हो रहे हैं। इसके अलावा कइयों को अपनी जान भी गंवानी पड़ी है। उन्हें पुष्प वर्षा के बजाय पुरानी पेंशन की जरुरत आन पड़ी है। बन्धु ने कहा पूरा देश कोरोना योद्धा चाहे बॉर्डर पर खड़ा जवान, अस्पताल में डॉक्टर व नर्स हों। सभी को बचाती पुलिस, राशन बाँटते राजस्वकर्मी हों, कोरन्टीन सेंटर की व्यवस्था संभालते शिक्षक अपनी भूमिका निभाया है। इस दौरान जिम्मेदारी को निभाते कई साथी शहीद हो गए हैं। उनका परिवार उन्हीं पर आश्रित था, जिसे पेंशन एकमात्र सहारा रहता है। इस लिए सरकार को पुरानी पेंशन बहाल करना चाहिए। इस मौके पर डा नीरजपति त्रिपाठी, राजेश यादव, श्रवण कुशवाहा, चंद्रहास सिंह, संजय उपाध्याय, कुलदीप सैनी, विक्रमादित्य मौर्य, संदीप वर्मा, अभिनव सिंह राजपूत, सुधाकर ज्ञानार्थी, संजय पटेल, दानिश इमरान, सीपी राव, सहदेव सारथी, रजत प्रकाश व प्रदेश मीडिया प्रभारी डा राजेश कुमार मौजूद थे।