निर्धन कन्या की शादी कराना सबसे बड़ा धर्म : स्वाति सिंह

लखनऊ(सौम्य भारत)। रविवार को झूलेलाल पार्क स्थित चित्रगुप्त धाम में लोगों के सहयोग से कराए जा रहे निर्धन कन्या का विवाह हुआ, जिसमें में राज्यमंत्री स्वाति सिंह को देख परिवारीजन गदगद हो उठे। इस दौरान स्वाति सिंह ने नवदंपती को गृहस्थी का सामान देने के साथ ही उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। इस मौके पर स्वाति सिंह ने कहा कि निर्धन कन्या की शादी कराना सबसे बड़ा धर्म है। यदि ऐसे ही समर्थ लोग आगे आए तो किसी भी पिता को बेटी बोझ नहीं लगेगी। इस दौरान समाजिक कार्यकर्ता अमृता डिंगर ने बताया कि त्रिवेणीनगर में रोहिणी यादव के घर में शालिनी मिश्रा (21) अपने दिव्यांग पिता विष्णु मिश्र व मां रागिनी मिश्रा के साथ रहती है। पिता दिव्यांग होने के कारण परिवार की आर्थिक स्थित ठीक नहीं है। इस पर उन्होंने रोहिणी की सहमति से शालिनी की शादी कराने का निर्णय लिया। शालिनी के पिता ने बहराइच निवासी सिद्धार्थ से उसकी शादी तय कर दी। अमृता ने बताया कि इसकी जानकारी मिलते ही मंत्री स्वाति सिंह गृहस्थी का ढेर सारा सामान व राशन लेकर पहुंची और नवदंपती को आशीर्वाद दिया। इस नेक काम के लिए स्वाति सिंह ने अमृता व रोहिणी यादव का हौसला बढ़ाया। विवाह समारोह में कुल 14 लोग शामिल हुए थे। सभी को मास्क वितरण के साथ ही सोशल डिस्टेंसिंग का भी विशेष ध्यान रखा गया था।