लखनऊ(सौम्य भारत)। अटेवा-पेंशन बचाओ मंच के प्रदेश अध्यक्ष विजय कुमार बंधु ने शुक्रवार को कहा कि सरेआम एक शिक्षक पर प्राणघातक हमला किया गया। बन्धु ने कहा कि कोरोटाइन सेंटर पर मानवता के लिए दिन-रात कार्य कर रहे कोरोना वारियर्स पर हमला कर मानवता को शर्मसार कर दिया गया। और कई दिन बीत जाने के बाद भी अभी तक अपराधियों को गिरफ्तार कर कार्यवाही न किये जाने के कारण शिक्षकों और कर्मचारियों में पुलिस प्रशासन के प्रति आक्रोश व्याप्त है। उन्होंने इस संबंध में आज मुख्यमंत्री, मुख्य सचिव और पुलिस महानिदेशक को पत्र लिखकर अपराधियों के खिलाफ जल्द से जल्द कार्यवाही की करने की मांग की। वहीं प्रदेश महामंत्री डॉ नीरज पति त्रिपाठी ने अभियुक्तो के ऊपर कठोर कार्रवाई करने, कोरोना वारियर्स पर किये गए प्राण घातक हमले के लिए महामारी एक्ट के तहत कार्यवाही सहित रासुका लगाने की मांग की। मीडिया प्रभारी डॉ राजेश कुमार ने बताया कि जौनपुर जनपद में शिक्षक डा कृपानिधि प्राथमिक विद्यालय बिरहदपुर विकासखंड सिकरारा में प्रभारी प्रधानाध्यापक पद पर कार्यरत थे। उनका विद्यालय कोरोटाइन सेंटर भी बनाया गया है। कोरोटाइन सेंटर पर रुके हुए लोगों की देखभाल मे दिन-रात लगे हुए थे और 12.05.2020 को दोपहर कोरोटाइन सेंटर की रिपोर्ट NPRC तक पहुंचाने जा रहे थे कि कुदहरा चौराहे के पास पहले से घात लगाये कई लोगों ने लाठी डंडे से अचानक हमला कर दिया, जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गए। इस दौरान मरणासन्न स्थिति में जौनपुर जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया परन्तु गंभीर स्थिति को देखते हुए डॉक्टरों ने बीएचयू ट्रामा सेंटर बनारस में रिफर कर दिया अभी भी उनकी स्थिति नाजुक बनी हुई है।
शिक्षक पर प्राणघातक हमला करने वाले को तत्काल गिरफ्तारी की मांग, अटेवा अध्यक्ष ने मुख्यमंत्री को लिखा पत्र