लखनऊ(सौम्य भारत)। भारतेंदु हरिश्चंद्र वार्ड की पार्षद रुपाली गुप्ता ने सोमवार को सेक्टर ए सीतापुर रोड स्थित सामुदायिक केंद्र पर नगर निगम व जल संस्थान के कर्मचारियो पर पुष्प वर्षा कर सम्मानित किया। इस दौरान पार्षद ने कहा कि कोरोना जैसी महामारी में ईमानदारी से ड्यूटी कर रहे हैं। इसलिए लोगों की जिम्मेदारी भी बनती है कि उनका मनोबल बढ़ाने का काम करना चाहिए। उन्होंने सफाईकर्मियों को आटा व चावल के पैकेट के साथ माला पहनाकर फूल का वर्षा कर सम्मानित किया।
पार्षद रुपाली ने सफाई कर्मचारियों पर पुष्प वर्षा कर किया सम्मानित