मजदूर दिवस पर अटेवा की अनोखी पहल ट्विटर पर टॉप

लखनऊ(सौम्य भारत)। 1 मई मजदूर दिवस पर अटेवा एनएमओपीएस ने शुक्रवार को मजदूरों को याद करते हुए उन्हें उनके सम्मान में Twitter war चलाया। और उसी के माध्यम से उन्हें सैल्यूट किया अटेवा/ एनएमओपीएस के अध्यक्ष  विजय कुमार बन्धु व महामंत्री डा नीरज पति त्रिपाठी ने बताया कि आज अंतर्राष्ट्रीय मजदूर दिवस है। इसलिए चाहे वह दिहाडी मजदूर हो चाहे वह सरकारी मजदूर हो। सबकी स्थिति एक जैसी होती जा रही है। किसी की रोजी-रोटी छीन गई है किसी के वेतन और भत्ते। इसीलिए प्रधानमंत्री, वित्तमंत्री, भारत सरकार सहित अन्य महत्वपूर्ण मंत्रियों सभी को टैग करते हुए #convertNPStoGPF ट्वीटर अभियान चलाया  गया।
अटेवा के प्रदेश आई टी सेल प्रभारी अभिनव सिंह राजपूत  व मीडिया प्रभारी डा राजेश कुमार ने बताया कि 1,53000 से अधिक ट्वीट करते हुए टॉप टेनिंग में चलता रहा और यह सरकार को मैसेज देने की कोशिश की गई कि यदि एनपीएस को रद्द कर पुरानी व्यवस्था लागू कर दें तो इससे देश पर आए मंदी के संकट से उबारा जा सकता है।