महिलाओं ने अभद्र टिप्पणी करने वाले कपिल मिश्रा पर कार्रवाई की मांग

लखनऊ(सौम्य भारत)। ऐपवा की पहल पर बृहस्पतिवार को महिला संगठन ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से सोशल एक्टिविस्ट सफूरा जरग़र पर टिप्पणी करने वाले भाजपा नेता कपिल मिश्र पर कार्रवाई की मांग की।
इस दौरान लोगों ने लॉकडाउन के दौरन सफूरा को दिल्ली में दंगा भड़काने का झूठा आरोप लगाकर गिरफ्तार कर लिया गया है। गिरफ्तारी के समय सफूरा 3 महीने की गर्भवती थी। इसी आधार पर लोगों ने जब सफूरा को रिहा करने की मांग उठाई, तो भाजपा नेता कपिल मिश्र (जो खुद दिल्ली दंगों को भड़काने के आरोपी हैं) ने
सफूरा पर भद्दी, अश्लील यौन उत्पीड़न वाली टिप्पणी की। इसलिए उनके खिलाफ कार्रवाई की जाने की मांग की। इस दौरान ऐपवा , एडवा , महिला फेडरेशन , प्रसिद्ध अम्बेडकरवादी चिंतक व पूर्व पुलिस महानिरीक्षक एस आर दारापुरी, नाइस हसन, फरजाना महदी, नाहिद अकील, रिज़वान अली, अरुंधति धुरू, अकरम, नवाज़िश गोलवी, मंदाकिनी राय, किरण सिंह, वंदना मिश्र, उरुसा राणा व मीना सिंह ने अपना समर्थन किया।