लखनऊ(सौम्य भारत)। राजधानी लखनऊ में कोरोना मरीजों संख्या बढ़ी है। लखनऊ में कोरोना के 8 केस मिले हैं। इसके अलावा तोपखाना में दो कोरोना पॉजिटिव, गोमतीनगर के खरगापुर में एक कोरोना पॉजिटिव, खदरा में एक कोरोना पॉजिटिव, आलमबाग में एक कोरोना मरीज मिला। वहींं सरफराजगंज में एक कोरोना पॉजिटिव, एक कोरोना केस बीकेटी इलाके में मिला। कुल मिलाकर लखनऊ में कोरोना के 222 मरीज हुए। 4 नए इलाकों में फैला संक्रमण, जििसमें खदरा , सरफराजगंज में संक्रमण फैला, आलमबाग, गोमती नगर विस्तार में भी संक्रमण फैला हुआ है। सभी को चारों इलाकों को प्रशासन ने पूरी तरह से सील किया जा रहा है।
लखनऊ राजधानी में कोरोना के 8 केस नए मिले