लखनऊ(सौम्य भारत)। अटेवा के प्रदेश अध्यक्ष विजय कुमार बन्धु ने कहा कि जो कोरोना वारियर्स महामारी के दौर में अपना सब कुछ न्योछावर कर प्रदेश को बचाने का काम कर रहे हैं। आज उन्हे देने के बजाय सरकार उनका डीए और भत्ता समाप्त कर रही है। यह कर्मचारियों के साथ अन्याय ही नहीं साजिश है। अटेवा के प्रदेश महामंत्री डा नीरजपति त्रिपाठी ने कहा कि कोरोना के नाम पर डीए व भत्ता कर्मचारियों के खत्म किए जा रहे हैं वहीं दूसरी ओर सांसदो के भत्तों को बढ़ा दिया जा रहा है।
प्रदेश मीडिया प्रभारी डा राजेश कुमार ने बताया कि कोरोना को आड मे चाहे मजदूरों के श्रम अधिकारों को समाप्त करने वाली बात हो रही है। उन्होंने कहा कि जब कोरोना येद्धाओ व मजदूरो को सबसे अधिक सरकार के सहयोग व छांव का समय था तो उसे पूर्व मिले हुए अधिकारों को खत्म करना ठीक नहीं है।
कोरोना वारियर्स को देने के बजाय डीए व भत्ता समाप्त करना उचित नहीं: अटेवा