लखनऊ(सौम्य भारत)। लगभग 50 दिनों से जानकीपुरम विस्तार में फंसे हुए छत्तीसगढ़ के कई मजदूर परिवारों को आखिरकार मंगलवार को जनविकास महासभा के प्रयास से राज्य सरकार से जानकीपुरम विस्तार से उनके घरों के रवाना कर दिया गया। इस मौके पर जनविकास महासभा के अध्यक्ष पंकज कुमार तिवारी व संगठन मंत्री दिव्या शुक्ला ने पुष्प भेंट कर विदाई की।
जनविकास महासभा के प्रयासों से कामगार छत्तीसगढ़ रवाना