इंजीनियरिंग कॉलेज पर रोटी बैंक ने प्रवासी मजदूरों को वितरण किया भोजन

समाजसेवियों ने इंजीनियरिंग कॉलेज चौराहे पर प्रवासी मजदूरों को बाँटी तहरी


लखनऊ(सौम्य भारत)। इंजीनियरिंग कॉलेज चौराहे शुक्रवार को रोटी बैंक ने प्रवासी मजदूरों को वितरण भोजन किया। इस दौरान कोरोना महामारी से उपजे संकट के लाखों प्रवासी मजदूर पैदल अपने घरों ओर पलायन कर रहे लोगों को भोजन व पानी वितरण किया गया।
इस दौरान संस्था के प्रदेश वॉइस कोऑर्डिनेटर संतोष वर्मा ने बताया कि कोरोना वायरस से उपजे संकट में लगातार जरूरत मंद लोगों को उनका संस्था प्रदेश भर में मदद कर रही है। उन्होंने बताया कि एक सप्ताह से भोजन के पैकेट व पानी की बोतलें लखनऊ के अनेक जगहों से गुजरने वाले पैदल प्रवासी मजदूरों को वितरण की जा रही हैं। इस मौके पर मोहित शर्मा, जयश्री शुक्ला, शोभित पांडे, शिखा सिन्हा, राजा सिन्हा, आशीष मिश्रा, सीमा पांडेय, डॉ ओ के मिश्रा व संगीता सूद आदि लोगों ने सहयोग किया। वहीं दूसरी ओर इंजीनियरिंग कॉलेज चौराहे से पैदल गुजर रहे प्रवेशी मजदूरों को समाजसेवियों ने तहरी और पानी के पैकेट शुक्रवार को दिनभर वितरण किये। इस नेक कार्य में मौके पर पहुंच कर भारतेन्दु हरिश्चंद्र वार्ड की पार्षद रुपाली गुप्ता ने भी भागीदारी निभाई। इस कार्यक्रम के समाजसेवी शिव गुप्ता ने बताया, कि तहरी वितरण में मुख्य रुप से सहयोगी सीएल वर्मा,प्रभात सिंह रघुवंशी, उदयराज, मो.कमाल, अनिल सिंह, कृष्ण कुमार, अजय शुक्ला, पशुराम, अनिल गुप्ता, आशीष सोनी, रवि अवस्थी, आशीष गुप्ता ,सुबोध श्रीवास्तव, प्रभात सिंह ने  वितरण मेंं मदद किया।