वरदान साबित हो रही हैं राजधानी के सामाजिक संस्थाएँ

लखनऊ(सौम्य भारत)। भारतीय समाज विश्व बंधुत्व की भावना वाला देश है। देश व समाज पर जब भी कोई संकट आता है, तो मदद के लिए करोड़ों हाथ आगे उठ खड़े होते हैं,जिसका इतिहास गवाह है। वह चाहे युद्ध की स्थिति रही हो या फिर व्याधियों का प्रभाव पड़ा हो। समाज अपना योगदान देने से कभी पीछे नहीं रहा है। वह हमेशा ही परोपकार की भावना से बढ़ चढ़कर अपने कार्यों अपने कार्यों को अंजाम दिया है। ठीक वैसी ही भावना आज जब कोरोना जैसे भयंकर हुआ जानलेवा बीमारी से पूरा विश्व प्रभावित है। इस प्रकार की गम्भीर बीमारियों से उबरने के लिए केंद्र व राज्य संस्थाओं के अलावा सामाजिक कार्यकर्ताओं एवं स्वयंसेवी समूह द्वारा मदद पहुंचाई जा रही है।
कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिए केंद्र की मोदी सरकार समूचे देश को लॉकडाउन कर दिया है, जिसका लोग पालन भी कर रहे हैं। जानकीपुरम की पार्षद शीबा सिद्दीकी व पूर्व पार्षद चांद सिद्दीकी ने बुधवार को मड़ियांव स्थित अपने आवास पर लोगों को आटा, चावल, दाल, नमक व आलू बाट रहे हैं तो विकासनगर में समाजिक कार्यकर्ता शैलेन्द्र वर्मा, रामस्वरूप, रवीन्द्र, ब्रिजेन्द्र व रंजीत ने टेढ़ी पुलिया चौराहा, कुर्सी रोड, मामा चौराहा सहित आसपास के इलाकों में तैनात पुलिसकर्मियों व गरीब परिवार के लोगों को मास्क, सर्जिकल ग्लब्स व पूड़ी सब्जी बांटकर लोगों की मदद कर रहे हैं। ऐसे में सभी भूंखे मजदूर व मजबूर भाइयों के लिए समाजसेवी संस्था के कार्यकर्ता वरदान साबित हो रहे हैं। उत्तर प्रदेश आदर्श व्यापारी एसोसिएशन के अध्यक्ष राजेश सोनी ने पदाधिकारियों के साथ कर्फ्यू के दौरान भूखे, गरीब, बेसहारा लोगों को स्थानीय पुलिसकर्मियों की मदद से लंच पैकेट वितरित किया जा रहा है। वहीं जन विकास समिति के अध्यक्ष पंकज तिवारी ने बताया कि सरकार को शक्ति के साथ साथ लोगों तक सुविधाएं भी मुहैया कराना चाहिए। उन्होंने बताया कि वे अपने आसपास के गरीब तबके के लोगों को भोजन सामग्री उपलब्ध कराने का प्रयास कर रहे हैं। इसके अलावा लक्ष्य जन कल्याण समिति समिति के अध्यक्ष एस के बाजपेई ने बताया कि उनका मुख्य उद्देश्य है कि कोई भूखा न रह जाये। वहीं ह्यूमन वेलफेयर इक्वेल जस्टिस के तत्वावधान में जानकीपुरम, कुर्सी रोड़ स्थित झोपड़ी में रहने वाले लोगों को चावल की वेज बिरयानी बंटवाई जा रही है। संस्था के संस्थापक हेमंत मिश्र ने बताया कि कुर्सी रोड स्थित बंद पड़ी कई फैक्ट्रियों के मजदूरों को बिरयानी के पैकेट वितरित किए गए। इसके अलावा विकासनगर, आदिलनगर, बहादुरपुर और जानकीपुरम की झुग्गी झोपड़ी के जरूरतमंदों में भोजन के पैकेट वितरित किए गए। भोजन वितरण के दौरान लाउडस्पीकर पर भोजपुरी गीतों के माध्यम से लोगों को कोरोना वायरस के प्रति जागरूक भी किया जा रहा है। संयुक्त उद्योग व्यापार मंडल के राष्ट्रीय अध्यक्ष अंजनी कुमार पांडेय व सेक्टर वार्डेन डा जानकी शरण शुक्ल बताया कि कोरोना महामारी आपदा के समय संपूर्ण देश सदमे में है। उन्होंने बताया कि कोई भी इंसान जो भूंखा हो उसे भोजन व सामग्री देने के लिए लोग आगे बढ़ें।