राज्य कर्मचारियों का महंगाई भत्ता बहाल हो : डीएस चौहान

लखनऊ(सौम्य भारत)। जन रक्षा पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष दुर्गेश सिंह चौहान ने रविवार को राज्य कर्मचारियों का महंगाई भत्ता बहाल किये जाने की प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से मांग की।
उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा 24 अप्रैल 2020 को लाए गए शासनादेश में 1 जनवरी 2020 से  30 जून 2021 तक राज्य कर्मचारियों और शिक्षकों का महंगाई भत्ता (डीए) और पेंशनरों की महंगाई राहत (डी आर)  बढ़ाने पर जो रोक लगाई गई थी, उसे तुरंत हटाया जाए। इस संबंध में श्री चौहान ने मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश व पीएम नरेंद्र मोदी को संबोधित पत्र लिखा है। उन्होंने कहा है कि कोविड-19 महामारी में उत्तर प्रदेश पुलिस के सभी स्तर के कर्मचारी  स्वास्थ्य कर्मचारी, सफाई कर्मचारी आदि सभी अपनी जान की बाजी लगाकर अपने दायित्वों का निर्वहन दिन रात कर रहे हैं। ऐसे में राज्य सरकार व केंद्र सरकार को चाहिए था कि जब तक महामारी समाप्त न हो जाती तब तक इन इन सभी पुलिस, स्वास्थ्य, सफाई आदि सभी कर्मचारियों को वेतन बढ़ाकर देती।
उन्होंने कहा कि यदि सरकार ने ऐसा नहीं किया तो लॉक डाउन खुलने के पश्चात जन रक्षा पार्टी नई दिल्ली स्थित जंतर-मंतर पर धरना प्रदर्शन करेगी।