लखनऊ(सौम्य भारत)। राष्ट्रीय लोकदल के प्रदेश प्रवक्ता सुरेन्द्र नाथ त्रिवेदी ने कहा है कि जनपद संत कबीर नगर का पुलिस प्रशासन प्रदेश सरकार की जीरो टालरेंस नीति की धज्जियां उड़ा रहा है। उन्होंने बताया कि सदर विधायक का पूर्ण संरक्षण खलीलाबाद कोतवाली को प्राप्त है। श्री त्रिवेदी ने बताया कि राष्ट्रीय लोकदल के राष्ट्रीय सचिव गंगा सिंह सैंथवार के प्रयास से रिपोर्ट तो दर्ज ह़ो गई है, लेकिन अपराधियों की गिरफ्तारी नहीं हुई। रालोद प्रदेश प्रवक्ता ने प्रदेश के मुख्यमंत्री से माँग करते हुए कहा है कि इस सन्दर्भ मे पुलिस अधीक्षक संत कबीर नगर को अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए निर्देशित किया जाय,जिससे पीड़ित परिवार अपने को सुरक्षित महसूस कर सके। उन्होंने कहा कि ऐसा न होने की दशा में महामारी के कारण किए गए लाक डाउन के पश्चात राष्ट्रीय लोकदल प्रदेश स्तर पर आन्दोलन करने क़ो बाध्य होगा ।
प्रदेश सरकार की जीरो टालरेंस नीति की धज्जियां उड़ा रहा पुलिस प्रशासन: रालोद प्रवक्ता