लॉक डाउन अवकाश नहीं,ऑनलाइन शिक्षण व्यवस्था अपनाये शिक्षक: प्रो अनुराधा तिवारी

लखनऊ(सौम्य भारत)। नेताजी सुभाष चंद्र बोस राजकीय महिला पीजी कालेज की प्राचार्य प्रो अनुराधा तिवारी ने सोमवार को बताया कि लॉक डाउन के दौरान ऑन लाइन शिक्षण व्यवस्था के लिए कमर कस लें शिक्षक। उन्होंने बताया कि ज़ूम ऐप के माध्यम से शिक्षकों व अन्य स्टाफ़ की बैठक हुई, जिसमें कई महत्वपूर्ण बिंदुओ पर चर्चा हुई। इस दौरान प्राचार्य ने शिक्षकों को शासन द्वारा जारी गाइड लाइन के बारे में बताते हुये निर्देश दिया कि सभी शिक्षक ऑन लाइन टाइम टेबल अपलोड करके ऑन लाइन कक्षाएँ नियमित रूप से लें।  उन्होंने कहा कि समेस्टर दो व चार की आगामी परीक्षाओं को ध्यान में रखके प्रत्येक विषय के प्रश्न बैंक पर्याप्त संख्या में वेबसाइट पर डालें। उन्होंने कहा कि लॉकडाउन का समय अवकाश नही बल्कि कर्तव्य का है।