लाक डाउन में कम्प्यूटर दक्षता को बढ़ाएं छात्राएं : प्राचार्या अनुराधा तिवारी

लखनऊ(सौम्य भारत)। नेताजी सुभाषचंद्र बोस राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय लॉक डाउन के दौरान शिक्षण व्यवस्था सुचारु रूप से तैयारिया कर लिया है। महाविद्यालय के सभी शिक्षक ऑनलाइन कक्षाएं ले रहे हैं, छात्राएं आगामी सेमेस्टर दो व चार की तैयारी कर सकें। वहीं प्राचार्य प्रो अनुराधा तिवारी ने प्राध्यापकों को निर्देश दिया है कि वे अपने विषय से सम्बंधित पाठ्यक्रमों के पर्याप्त प्रश्न कालेज की वेबसाइट पर अपलोड करें, जिससे छात्राओं को अध्ययन में असुविधा का सामना न हो। उन्होंने छात्राओं का भी आह्वान किया है की वे इस लाक डाउन के दौरान अपनी कम्प्यूटर दक्षता को बढ़ाएं। उन्होंने बताया कि विवि परीक्षा फ़ॉर्म ऑनलाइन भरने के लिए छात्राओं को सूचित किया जा चुका है उनका प्रिंटआउट जमा करने के बारे में भी सूचित किया जाएगा। वहीं दूसरी ओर लाक डाउन के दौरान एनसीसी की छात्राओं ने कोविड 19 के बारे में लोगों को जागरूक किया और मास्क वितरण किया।