कैडेट बैंक ग्राहकों को सामाजिक दूरी बनाने की कर रहे हैं अपील

लखनऊ(सौम्य भारत)। एनसीसी ग्रुप मुख्यालय, अलीगढ़ के तहत 12 यूपी बटालियन के वरिष्ठ एनसीसी कैडेटो ने जागरूकता फैलाने और फतेहगढ़, फर्रुखाबाद, कमालगंज और कायमगंज में विभिन्न बैंकों में सामाजिक दूरी बनाए रखने के लिए 09 अप्रैल 20 से नागरिक प्रशासन की सहायता करना शुरू किया है। इन कैडेटों ने स्वेच्छा से बाहर आकर कोरोना वायरस के प्रकोप के खिलाफ जागरूकता फैलाने में प्रशासन की मदद करने का काम कर रहे हैं। तीन एएनओज और तीन पीआई स्टाफ के तहत 12 यूपी बटालियन के 41 एनसीसी कैडेट 10 बजे बैंक खोलने के लिए अपनी ड्यूटी शुरू करते हैं। ये कैडेट सुनिश्चित करते हैं कि कोरोना वायरस के प्रसार से बचने के लिए ग्राहकों के बीच पर्याप्त दूरी हो। ये कैडेट ग्राहकों को अपने इलाकों में सामाजिक दूरी बनाए रखने की सलाह भी दे रहे हैं। वे राज्यव्यापी तालाबंदी की समाप्ति तक कार्यरत रहेंगे।