जरूरत मन्द लोगों को बांटा चावल की वेज बिरयानी

- आदर्श कालोनी वेलफेयर सोसाइटी कल्यानपुर पश्चिम के नागरिकों ने जगह-जगह पर पंडाल में खाना खिलाया


लखनऊ(सौम्य भारत)। लॉक डाउन में जरूरतमंदों को ह्यूमन वेलफेयर इक्वेल जस्टिस के तत्वावधान में बुधवार को जानकीपुरम, कुर्सी रोड़ स्थित झोपड़ी में रहने वाले लोगों को चावल की वेज बिरयानी बंटवाई जा रही है। संस्था के संस्थापक हेमंत मिश्र ने बताया कि कुर्सी रोड स्थित बंद पड़ी कई फैक्ट्रियों के मजदूरों को बिरयानी के पैकेट वितरित किए गए। इसके अलावा विकासनगर, आदिलनगर, बहादुरपुर और जानकीपुरम की झुग्गी झोपड़ी के जरूरतमंदों में भोजन के पैकेट वितरित किए गए। भोजन वितरण के दौरान लाउडस्पीकर पर भोजपुरी गीतों के माध्यम से लोगों को कोरोना वायरस के प्रति जागरूक भी किया जा रहा है। इस अभियान में उपेंद्र सिंह यादव, ललित सिंह, राकेश मिश्र, राघवेंद्र सिंह यादव, उमेश यादव, रतन रावत, अभिषेक मिश्रा, कुंवर प्रताप सिंह, शुभम राजपूत, हर्षित गौड़, दीपेंद्र यादव, कमलेश पांडेय, आरपी सिंह, हरिश्चंद्र गिरी का विशेष सहयोग है। वहीं दूसरी ओर आदर्श कालोनी वेलफेयर सोसाइटी कल्यानपुर पश्चिम के नागरिकों ने जगह-जगह पर पंडाल लगा कर खाना खिलाने का काम किया है। इस दौरान समाज सेविका रीता वर्मा, डा आनन्द वर्मा, श्रवण वर्मा, प्रदीप वर्मा, एमपी सिंह, गुरमीत सिंह, अतुल खंडेलवाल, मनीष केसरी, संजय मिश्र व रामनरेश त्रिपाठी मौजूद थे।