एलडीए व सामाजिक कार्यकर्ताओं ने वितरण किया खाने का पैकेट


- इंडिया इमोशंस वेलफेयर सोसायटी ने रामनवमी के अवसर पर कन्याओं को कराया भोजन
लखनऊ(सौम्य भारत)। लखनऊ विकास प्राधिकरण के अवर अभियंता संजय शुक्ल के नेतृत्व में जानकीपुरम व जानकीपुरम विस्तार में छत्तीसगढ़ व झुग्गी झोपड़ी में रहने वाले लोगों को सब्जी पूड़ी बांटा गया। वहीं सर्वजन कल्याण एसोसिएशन के तत्वावधान में बृहस्पतिवार को इंदिरानगर क्षेत्र में शिवाजी मार्केट के पास बहुत सारे परिवारों को कच्चा अनाज मसाले एवं सब्जी, अनाज, दूध का वितरण किया। इस दौरान समाज सेविका मोनिका कक्कड़, अध्यक्ष अशोक उपाध्याय, संजय, हेमंत, अंशुल शर्मा, दीपक साहू व गौरव कुमार मौजूद थे। वहीं दूसरी तरफ इंडिया इमोशंस वेलफेयर सोसायटी के सदस्यों ने रामनवमी के अवसर पर कन्याओं को भोजन कराने के साथ जरुरतमंदों को भोजन वितरण किया। इस दौरान संस्था के अध्यक्ष अजय श्रीवास्तव ने बताया कि जरुरतमंदों को खाना बांटने का अभियान चलाया। उन्होंने बताया कि यह अभियान सात दिन से चल रहा है। इस दौरान संंकेत मिश्र, जिया अलवी, राजा शुक्ला, हिमाशू अवस्थी, संजय गडोक, फिरोज खान व सी एल वर्मा मौजूद थे। वहीं