स्वयंसेवकों ने बनाई "फाइट अगेंस्ट कोरोना" टीम

स्वयंसेवकों ने बनाई "फाइट अगेंस्ट कोरोना" टीम
स्वयंसेवकों ने तैयार किया मास्क
गाजियाबाद(सौम्य भारत)। एमएमएच कॉलेज भारत सरकार के लॉक डाउन आदेश के बाद महाविद्यालय के राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवक कोरोना वाइरस के संक्रमण से बचाव के लिए लगातार लोगों को जागरूक किया। इसके अलावा शोशल डिस्टेंसिंग और विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO)  द्वारा जारी वीडियो के अनुसार सही ढंग से हाथ धोने का तरीका लोगों को बताया। इसके साथ साथ कुछ स्वयंसेवकों ने मास्क तैयार किये है और कुछ स्वयंसेवकों ने पोस्टर बनाकर सोशल मीडिया में पोस्ट किए हैं। सभी स्वयंसेवकों को लॉक डाउन के आदेशों का पालन करने के निर्देश दिए गए हैं और लोगों को इस संक्रमण की गंभीरता समझाने के प्रयास स्वयंसेवकों द्वारा किये जा रहे है।
कार्यक्रम अधिकारी डॉ प्रकाश चौधरी ने बताया कि आपदा की इस स्थिति में प्रशासन के सहयोग के लिए एक "फाइट अगेंस्ट कोरोना" वालंटियर टीम तैयार की जा रही है। इसके अतिरिक्त स्वयंसेवकों को लोगों की मदद करने के लिए प्रेरित करते हुए स्वयं भी सुरक्षित रहने की अपील की।