-अंर्तराष्ट्रीय महिला दिवस पर 35 वी वाहिनी पीएसी महानगर में हुआ आयोजन
लखनऊ(सौम्य भारत)।अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर 35 वीं वाहिनी पीएसी महानगर में रविवार निशुल्क गर्भाशय ग्रीवा व स्तन कैंसर की स्क्रीनिंग के लिए स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया। फोगसी के लखनऊ ऑब्स्टेट्रिक एंड गायनेकोलॉजिकल सोसाइटीज़, आईएमएस व डॉ राम मनोहर लोहिया इंस्टीट्यूट के सहयोग से आयोजित शिविर में 200 मरीजों की जांच की गई। डॉ राम मनोहर लाल इंस्टीट्यूट में स्त्री व प्रसूति विभाग की विभागाध्यक्ष डॉ यशोधरा प्रदीप की अध्यक्षता में डॉ राजकुमार मिश्रा, डॉ मरियम फारुकी, डॉ सुधीर श्रीवास्तव ने महिलाओं को गर्भाशय ग्रीवा व स्तन कैंसर के बारे में विस्तृत जानकारी प्रदान की। शिविर में महिलाओं को स्वयं भी स्तन परीक्षण करना सिखाने के साथ बचाव व उपचार के संबंध में जानकारी दी गई। इस अवसर पर वाहिनी के सेनानायक केशव कुमार चौधरी समेत अन्य अधिकारी मौजूद थे।
स्तन कैंसर की स्क्रीनिंग स्वास्थ्य परीक्षण शिविर में 200 महिलाओं का परीक्षण