कोरोना वायरस से बचाव के लिए जीपीओ पर चला जागरूकता अभियान


लखनऊ(सौम्य भारत)। कोरोना वायरस से बचाव के लिए बृहस्पतिवार को जीपीओ पर जागरूकता अभियान के तहत लोगों को जागरूक किया। इस दौरान लोगों ने कहा कि कोरोना वायरस से डरने की नहीं बल्कि बचाव की जरूरत है। जागरुकता से ही इस बीमारी से बचा जा सकता है। लोगों ने लोगों को कोरोना वायरस फैलने के कारण और बचाव के प्रति जागरूक किया। जागरुकता अभियान का नेतृत्व कर रहे शमशाद अहमद ने कहा कि मुंह पर मॉस्क लगाकर घर से बाहर निकलने की जरूरत है। इसके अलावा दिन में कई बार अच्छी तरह से हाथ धोएं। उन्होंने बताया कि लोगों से हाथ मिलाने से बचें, मांसाहार का सेवन न करें। सर्दी जुकाम व बुखार होने पर तुरंत चिकित्सक को दिखाएं। उन्होंने कहा कि छोटी- छोटी बातों को ध्यान में रखकर हम कई बीमारियों से बच सकते हैं। वहीं अभियान में अंकित ने कहा कि चाहे कोई बीमारी हो या अन्य समस्या उससे निपटने की जिम्मेदारी सरकार के साथ-साथ हम सबकी भी है। अपने आस- पास अधिक से अधिक लोगों को जागरूक करें। इस बीमारी को बढ़ने से रोका जा सके। इस दौरान अजय, इमरान, अनुपम भंडारी, सीबू व निजाम सहित अन्य लोग कार्यकर्ता मौजूद थे।