13 लाख एनपीएस शिक्षक, कर्मचारी आज लोगों की सेवा में सड़क पर उतरेंगे
लखनऊ(सौम्य भारत)। अटेवा एक अप्रैल को काला दिवस के रुप मे मनाता था, लेकिन अबकी बार कोरोना का प्रकोप की वजह से मदद दिवस के रुप मे मनायेगा।
अटेवा के प्रदेश अध्यक्ष विजय कुमार बन्धु ने बताया कि इस बार 13 लाख एनपीएस शिक्षक, कर्मचारी हैं, जो लोगों की सेवा करने के लिए सड़क पर आकर गरीब व आर्थिक रूप से कमजोर लोगों की मदद करेंगे। बन्धु ने बताया कि आज ही के दिन उप्र में एन पीएस रुपी काला कानून लागू हुआ था। अटेवा अध्यक्ष ने बताया कि संकट का समय में जो भी आपके आस पास जरूरत मंद लोग हो उन्हे खाना -पानी, विस्कीट, दूघ - दवा, मास्क या जो आवश्यक समझे मदद करने की अपील की।प्रदेश महामंत्री डा नीरजप्रति त्रिपाठी ने बताया कि अटेवा हमेशा अपनी सामाजिक ञिम्मेदारी निभाने मे अनूठी छाप छोडी है। उन्होंने कहा कि अटेवा के साथियो के दुःख के समय की मदद रही हो या अर्द्धसैनिक बलो के लिए 7 दिसम्बर 2019 को रक्तदान की बात हो या पुलवामा के शहीद सैनिको के लिए 14 फरवरी 2020 को याद करते हुए कैंडिल मार्च करके उनके लिए पुरानी पेंशन की बहाली व शहीद का दर्जा देने की वाजिव मांग हो। प्रदेश मीडिया प्रभारी डा राजेश कुमार ने बताया कि इस संकट की घडी मे लोगो की मदद ही सच्ची मानवता है। उन्होंने बताया कि अटेवा 1 अप्रैल को उप्र के हर जिलो मे अपने अपने तरीको से लोगो के मदद करने के लिए आगे आएंगे।
काला दिवस नहीं, 1को मदद दिवस मनायेगा अटेवा : विजय कुमार बन्धु