गायत्रीपुरम कालोनी में स्वच्छ पानी के बीच होगी छठ पूजा : नगर विकास मंत्री


- करोडों की लागत से सवा बीघा में बने इस तालाब का सौंदर्यीकरण किया जाएगा
लखनऊ(सौम्य भारत)। नगर विकास मंत्री आशुतोष टण्डन गोपाल जी ने बुधवार को शंकरपुरवा वार्ड स्थित गायत्रीपुरम में कहा कि स्वच्छ पानी के बीच छठ पूजा की जाएगी। उन्होंने कहा कि तालाब के सौंदर्यीकरण से साथ चारो तरफ पौधारोपण भी किया जाएगा। इसके अलावा पैदल टहलने के लिए ट्रैक बनेगा। इससे लोगों को स्वच्छ वातावरण मिल सकेगा। उन्होंने कहा कि इस तालाब के एक हिस्से में एसटीपी भी बनाया जाएगा, जो कालोनी की नालियों से आने वाले पानी के साथ बारिश के पानी को भी स्वच्छ करके तालाब में भरेगा। उन्होंने उम्मीद जताई कि पानी इतना स्वच्छ होगा कि इस वर्ष छठ पूजा जा सकेगा। नगर निगम के अवर अभियंता धीरेंद्र पाण्डेय ने बताया कि 4.2 करोड़ की लागत से सवा बीघा में बने इस तालाब का सौंदर्यीकरण किया जाएगा। इस कार्य को पूरा करने के लिए छह माह के समय का लक्ष्य रखा गया है। युवाओं को ध्यान में रखते हुए यहां ओपन जिम भी बनाया जाएगा। इस मौके पर दौरान जाहिरापुर के नागरिकों ने मोहल्ले के लोगों सड़क, नाली आदि बनाने के लिए ज्ञापन दिया। इस मौके पर पार्षद अनीता पाल, पूर्व पार्षद रामू पाल, गायत्रीपुरम जन कल्याण समिति कल्याण समिति के अध्यक्ष सत्येंद्र कुमार उपाध्याय, डॉ आर्यन धर द्विवेदी, बीपी श्रीवास्तव, पीके सिंह, बालेश्वर कुशवाहा, समिति के उपाध्यक्ष अजीत कुमार राय,  अजीत सिंह, मनोज सिंह, बीपी मौर्य, अभिषेक श्रीवास्तव, अजय सिंह स्थानीय लोग मौजूद थे।