- नन्हे मुन्ने बच्चे बोले, कोरोना डरो ना...
लखनऊ(सौम्य भारत)। अगर छोटे बच्चे कोरोना के प्रति इतना जागरूक हैं तो लखनऊ से हम बहुत जल्द ही इस वायरस का खतरा मिटा देंगे। यह बात महापौर संयुक्त भाटिया ने रविवार को अलीगंज स्थित चैंपियन किड्स स्कूल में कार्यक्रम में कहीं। महापौर ने अभिभावकों को बच्चो के साथ उनका दोस्त बन के रहने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि बच्चे अपने अभिभावकों को ही अपना सबसे अच्छा दोस्त समझ कर अपनी सारी बातें शेयर करें। बच्चो की नींव प्यार और विश्वास है। उनके सामने खुद अभिभावक भी वैसा ही बर्ताव करे जैसा वो बच्चे से अपने लिए चाहते हैं। इस दौरान बच्चों ने हर घंटे हैंड वाश करना, सेनेटाइजर का इस्तेमाल जरूर करना... जैसी तख्तियां हाथ में लेकर नन्हे मुन्ने बच्चों ने लोगों से कोरोना वायरस के खतरे से जागरूक किया। इस दौरान स्कूल की संचालिका शिमुल बनर्जी सहित अन्य शिक्षक मौजूद थे।