लखनऊ(सौम्य भारत)। उत्तर प्रदेश आदर्श व्यापारी एसोसिएशन के प्रतिनिधिमंडल बुधवार को डिफेंस एक्सपो के सफल आयोजन व रणजीत बच्चन हत्याकांड के खुलासे के लिए लखनऊ पुलिस कमिश्नर सुजीत पांडेय को शाने अवध सम्मान से सम्मानित किया। इस अवसर पर आदर्श व्यापारी एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष राजेश सोनी ने पुलिस को व्यापारियों द्वारा हर संभव सहयोग का आश्वासन दिया। इस अवसर पर कमिश्नर सुजीत पांडेय ने व्यापारियों से शॉपिंग मॉल , बैंकों एवं ज्वेलर्स की दुकानों तथा एटीएम में उच्च गुणवत्ता के कैमरे व अलार्म सिस्टम लगाने की अपील की।
व्यापारियों ने किया पुलिस कमिश्नर को सम्मानित