लखनऊ(सौम्य भारत)। अधीनस्थ कृषि सेवा संघ की बैठक बुधवार को कृषि भवन में राधा रमण मिश्र प्रांतीय अध्यक्ष की अध्यक्षता में हुई। बैठक का संचालन अम्बा प्रकाश शर्मा महामंत्री ने किया। बैठक में अधीनस्थ कृषि सेवा संघ की वेतन विसंगति दूर न किये जानेए प्राविधिक सहायक वर्ग सी के 2059 पदों की प्रतियोगी परीक्षा 19 फरवरी 19 को हुई थी, लेकिन परन्तु अभी तक परिणाम घोषित नहीं किया गया। बैठक में प्रांतीय कार्यकारिणी का चुनाव एवं आगामी माह अप्रैल में होगा। इस दौरान लोगों ने कहा कि समस्यायों का निराकरण न करने और उत्पीड़न बंद न किये जाने पर संगठन आंदोलन करने पर मजबूर होगा। बैठक में अजेंद्र सिंह, मुरारी लाल गंगवार व कोषाध्यक्ष प्रवेश कुमार मौजूद थे।
वेतन विसंगतियों को लेकर अधीनस्थ कृषि सेवा संघ की बैठक