सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के कार्यकर्ताओं ने किया जीपीओ पर प्रदर्शन

लखनऊ(सौम्य भारत)। सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के कार्यकर्ताओं ने मंगलवार को गांधी प्रतिमा पर धरना प्रदर्शन किया।
इस दौरान पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव अरुन राजभर ने कहा कि सरकार सामाजिक न्याय समिति की रिपोर्ट लागू नही करेगी तो पार्टी सड़क से सदन तक प्रदर्शन करेगी। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार छात्रों को शुल्क प्रतिपूर्ति देने में भी भेदभाव कर रही है। 2019-20 में सामान्य वर्ग के छात्रों की संख्या लगभग 7 लाख थी और पिछडे वर्ग की संख्या 21 लाख है, लेकिन सामान्य वर्ग को 609 करोड बजट आवंटित किया और पिछडे वर्ग को मात्र 600 करोड जब कि संख्यानुपात के हिसाब से पिछडे वर्ग को 2070 करोड का बजट पास किया जाना चाहिए। पिछडे वर्ग को विभिन्न पाठय्क्रमों में 10 से 30 हजार रुपए शुल्क क्षतिपूर्ति दी जा रही है, जब कि सामान्य वर्ग के सभी छात्रों को सभी पाठ्यक्रमों में 50 हजार रुपए दिए जा रहें है। यह सरकार पिछडा वर्ग एवं दलित विरोधी है। उन्होंने कहा कि आजादी के 73 वर्षो के बाद भी दलितों के आरक्षण का कोटा पूरा नही हुआ। दलितो का आर्थिक एवं सामाजिक उत्थान नही हो पाया। अल्पसंख्यकों की सरकारी नौकरियो में भागीदारी जहां 1950 में 15 प्रतिशत से भी अधिक थी जो घटकर वह 2 प्रतिशत से भी कम हो गयी है। पिछड़ो के आरक्षण का कोटा 27 प्रतिशत है, लेकिन अभी तक मात्र 6 प्रतिशत लोगो को ही आरक्षण का लाभ मिल सका है। इस मौके पर अनिल सिंह चौहान, केवट रामधनी बिंद, सुनील अर्कवंशी, पुनीत पाठक, अमरमणि कश्यप, दिनेश पासवान, पंकज अर्कवंशी, मनोज अर्कवंशी, रामसहारे अर्कवंशी, दिनेश राजभर, मिथलेश राजभर व धर्म प्रकाश चौधरी मौजूद थे