प्रदेश में यादव समाज का हो रहा है उत्पीड़न: यादव महासभा


लखनऊ(सौम्य भारत)। प्रदेश में यादव समाज का उत्पीड़न हो रहा है और सरकार देख रही है। यह बात शनिवार को अखिल भारतवर्षीय यादव महासभा के प्रदेश अध्यक्ष व पूर्व मंत्री जगदेव सिंह यादव ने पत्रकारों से कही। उन्होंने कहा कि यादव समाज के लोगों के उत्पीड़न व हत्याओं का दौर जारी है। शीघ्र न रोका गया तो आंदोलन होगा। उन्होंने कहा कि पूरे प्रदेश मे यादव समाज के अधिकारी, कर्मचारी, व्यापारी, अधिवक्ता, जन प्रतिनिधि अन्याय, भेदभाव व उत्पीड़न से त्रस्त हैं। इसके बाद भी सरकार मूकदर्शक बनी है। उन्होंने कहा कि आगरा में उत्तर प्रदेश बार काउंसिल अध्‍यक्ष दरवेश यादव की गोली मारकर हत्या कर दिया और झांसी मे पुष्पेंद्र यादव को खनन माफिया बताकर पुलिस हत्या कर दी। उन्होने कहा कि उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग मे ओबीसी, एससी व एसटी को संविधान प्रदत्त आरक्षण सरकार द्वारा नही दिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि राम मंदिर निर्माण के लिए गठित ट्रस्ट मे केंद्र सरकार ने ओबीसी का एक भी सदस्य नहीं रखा गया है। बीजेपी सिर्फ अन्य पिछड़े वर्ग के लोगों का वोट लेना और आंदोलनों मे उनका उपयोग करती है। इस दौरान प्रदेश महासचिव सीएल यादव, प्रदेश उपाध्यक्ष लाल बहादुर सिंह, मुख्य प्रवक्ता व मीडिया प्रकोष्ठ के अध्यक्ष अनुराग यादव, पूर्व पार्षद दिनेश यादव मौजूद थे।