फीस बढ़ोतरी के विरोध में जीपीओ पर प्रदर्शन


लखनऊ(सौम्य भारत)। स्कूलों में मनमानी फीस बढ़ोतरी के विरोध में शनिवार को जीपीओ स्थित गांधी प्रतिमा पर प्रदर्शन किया। इस दौरान विभिन्न समाजसेवी संगठनों ने पदाधिकारियों ने कहा कि  महंगाई दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है, जिसे रोकने में सरकार पूरी तरह असफल हो चुकी है। सरकार का स्कूलों पर कोई लगाम नहीं है, जिसकी वजह से स्कूल प्रबंधन के लोग अनाप-शनाप फीस बढ़ाते जा रहे हैं। इसके चलते अभिभावक अपने बच्चों को पढ़ाई नहीं करा पा रहा है। प्रदर्शनकारियों ने कहा कि शीघ्र फीस कम नहीं किया गया तो आने वाले दिनों दिनों में विभिन्न सामाजिक संगठनों के माध्यम से सड़कों पर उतर कर आंदोलन किया जाएगा। आंदोलन किया जाएगा। इस मौके पर प्रदर्शनकारियों ने कहा कि 2018 में लाया गया अध्यादेश सख्ती से लागू कराया जाए। इस अवसर पर अशोक उपाध्याय, डॉ पूजा शाहीन, हेमंत भसीन, राजश्री श्रीवास्तव, संजय चतुर्वेदी, अमरीश उपाध्याय, अनुराधा सिंह, सुनील रावत, नेहा अग्रवाल, विजय गुप्ता, मुर्तजा अली, सर्वजन कल्याण एसोसिएशन, सहयोग विकास समिति, आजाद हिंद फौज, सुनहरा भविष्य फाउंडेशन के सदस्य मौजूद थे।