माइंड वॉर्स‘ में छात्र-छात्राओं के ‘भारत ज्ञान‘ की परीक्षा


माइंड वॉर्स‘ का प्रसारण हर रविवार सुबह 10 बजे ज़ी टीवी पर
(प्रमोद कुमार यादव)
लखनऊ(सौम्य भारत)। भारत की समृद्ध विरासत, सांस्कृतिक विविधता, भौगोलिक विस्तार, तकनीकी विकास और इंडिया शाइनिंग की तमाम गौरवशाली उपलब्धियों पर रोशनी डालेगा ज़ी टीवी के नॉन फिक्शन क्विज़ शो माइंड वॉर्स। भारत से जुड़ी जानकारियों में अभूतपूर्व गहराई तक उतरने के वादे साथ ‘माइंड वॉर्स‘ भारत के अलग-अलग राज्यों के छात्र-छात्राओं को आमंत्रित करेगा, जो नॉर्थ, साउथ, ईस्ट और वेस्ट नाम के चार अलग-अलग ज़ोन्स का प्रतिनिधित्व करते हुए अपने-अपने राज्यों के ज्ञान को लेकर एक दूसरे से मुकाबला करेंगे। इसके बाद फिर चैंपियन का टाइटल जीतने के लिए देश के बारे में अपने ज्ञान की परीक्षा देंगे। इन विद्यार्थियों के ‘भारत ज्ञान‘ की परीक्षा लेंगे एक्टर से क्विज़मास्टर बने श्रेयस तलपडे। ‘माइंड वॉर्स‘ का प्रसारण हर रविवार सुबह 10 बजे ज़ी टीवी पर होगा।
श्रेयस तलपडे कहते हैं, ‘‘मैं उस पीढ़ी से वास्ता रखता हूं जो ज़ी टीवी पर ‘बॉर्नविटा क्विज़ कॉन्टेस्ट‘ देखते हुए बड़ी हुई है, और इस शो के जरिए हमें वही उत्साह और प्रतियोगी भावना जगाने का मौका मिला है, जिसे हम बचपन में उन विद्यार्थियों में देखते थे, जो टीवी पर इस शो में हिस्सा लेते हुए एक दूसरे से मुकाबला करते थे। मुझे देश के कुछ सबसे बुद्धिमान विद्यार्थियों से रूबरू होने का इंतजार रहेगा, जिसमें मैं इस गेम शो के जरिए भारत की गहराई से पड़ताल करने के उनके सफर का हिस्सा बनूंगा।‘‘ इस शो के कॉन्सेप्ट के बारे में ज़ी टीवी की बिजनेस हेड अपर्णा भोसले ने कहा, ‘‘ ‘माइंड वॉर्स‘ के इस फॉर्मेट के जरिए हम हमारी युवा पीढ़ी में अपने देश के प्रति खोज का जज्बा जगाना चाहते हैं। एक चैनल के रूप में हमारे लिए यह शो स्कूल संपर्क अभियान के जरिए बच्चों से जुड़ने का एक बढि़या मंच है क्योंकि इस शो में देश के कोने-कोने के स्कूलों ने अपने सबसे होनहार प्रतिनिधियों को भेजा है। 21 हफ्तों तक चलने वाला माइंड वॉर्स, हर टीम के राज्य के बारे में उनकी जानकारी परखता है और फिर यह परीक्षा, उनके पड़ोसी राज्यों और बाद में पूरे देश के ज्ञान की ओर बढ़ती है। स्कूलों के बीच होने वाली इस प्रतियोगिता में छठवीं से दसवीं कक्षा तक के बच्चे शामिल होंगे। पहले ही एपिसोड से इसके फॉर्मेट में चार टीमें होंगी। हर टीम में 2 विद्यार्थी होंगे, जहां उन्हें कम से कम एक भारतीय राज्य के इतिहास, भूगोल, संस्कृति, खेल, मनोरंजन, सामान्य ज्ञान और कला जगत से जुड़े सवालों के जवाब देने होंगे। जैसे-जैसे ये टीमें अपने ज़ोन के एक राज्य के ज्ञान की परीक्षा देते हुए अगले राज्य में प्रवेश करेंगी, और फिर सही जवाब देकर दूसरी टीम के ज़ोन में प्रवेश करते हुए इस पिरामिड में शो के फाइनल की ओर बढ़ेंगी, वैसे-वैसे इसका रोमांच बढ़ता जाएगा। एस्सेल विजन प्रोडक्शन्स लिमिटेड के निर्माण में बने इस शो में 84 टीमें और 168 विद्यार्थी होंगे, जो शो के सेमीफाइनल और फाइनल में क्वालिफाई करने के लिए एक दूसरे से मुकाबला करेंगे। इस शो को दर्शक ना सिर्फ देख सकते हैं बल्कि ज़ी के डिजिटल प्लेटफॉर्म ज़ी5 पर जाकर इसे खेल भी सकते हैं। इसमें दर्शक अपने घर में आराम से बैठकर भारत के विभिन्न राज्यों से जुड़े सवालों के जवाब देकर ईनाम जीत सकते हैं।