मांगों को लेकर भारतीय किसान श्रमिक जनशक्ति यूनियन का प्रदर्शन

लखनऊ(एसएनबी)। 13 सूत्री मांगों को लेकर मंगलवार को भारतीय किसान श्रमिक जनशक्ति यूनियन के बैनर तले किसानों ने जीपीओ पर धरना प्रदर्शन किया।
इस दौरान प्रदेश अध्यक्ष कमलेश यादव ने कहा कि प्रदेश में किसानों पर अत्याचार बढ़ता जा रहा है, जिसे रोकने के सरकार विफल हो गई है। इस विफलता के कारण किसान आत्महत्या कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि व्यापारियों का व्यापार चौपट हो गया है और श्रमिकों की कोई सुनने वाला नहीं है। उन्होंने कहा कि प्रदेश के गोशाला में कोई चारा की व्यवस्था नहीं हैं, जिसके कारण जानवरों की मौत हो रही है। उन्होंने कहा कि पुराने तालाब का सौन्दर्यीकरण करवाया जाय। इसके अलावा बिजली विभाग के द्वारा किसानों से धन उगाही कि जा रही है,जिसे तत्काल रोका जाए। उन्होंने कहा कि गन्ने का पिछला भुगतान बाकी है और इस सत्र में ब्याज सहित उनका भुगतान दिया जाए। धरने में राम प्रताप यादव, राम गोपाल वर्मा, उदय राज वर्मा, दीपू वर्मा, संदीप कुमार मौर्या, मनोज रावत, जयदेव नन्दन, लकी शर्मा, सानू कुमार यादव, सरवन कुमार, मो फरदीन सिद्दीकी मौजूद थे।