जैसा पढ़ा जाता है वैसा ही लिखा जाता है संस्कृत : प्रमुख सचिव


लखनऊ(सौम्य भारत)। संस्कृत ही एक ऐसी भाषा है, जिसको जैसा पढ़ा जाता है वैसा ही लिखा जाता है। यह बात मुख्य अतिथि डॉ अनिल कुमार प्रमुख सचिव उत्तर प्रदेश शासन ने नवयुग कन्या महाविद्यालय में सात दिवसीय राष्ट्रीय कार्यशाला के उद्घाटन के दौरान कही। उन्होंने कहा कि संस्कृत भाषा के विकास के लिए ऐसी कार्यशाला होनी चाहिए। पदमश्री बृजेश कुमार शुक्ल ने कहा कि शास्त्रों का संरक्षण एवं प्रशिक्षण किया जाना चाहिए क्योंकि संस्कृत केवल एक भाषा नहीं वरन विज्ञान विज्ञान भाषा नहीं वरन विज्ञान है।  इस मौके पर डॉ वाचस्पति मिश्र कार्यकारी अध्यक्ष उत्तर प्रदेश संस्कृत संस्थानम सहित अन्य वक्ता लोग मौजूद थे।