धूमधाम से मना नेताजी सुभाष चंद्र बोस राजकीय महिला महाविद्यालय का वार्षिक क्रीडा समारोह

लखनऊ(सौम्य भारत)। नेताजी सुभाष चंद्र बोस राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय अलीगंज का 23वा दो दिवसीय वार्षिक क्रीडा समारोह धूम धाम से मना। इस दौरान खो खो, बैडमिंटन, शतरंज, कैरम, टेबल टेनिस, लंबी कूद, ऊंची कूद, जैवलिन थ्रो, गोला फेंक, व दौड़ सहित अन्य प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। समारोह के मुख्य अतिथि ओलंपियन राष्ट्रपति एवं लक्ष्मण पुरस्कार विजेता सैयद अली ने विजेता छात्राओं को पुरस्कृत किया। इस दौरान उन्होंने छात्राओं को जीवन में खेल के महत्व को समझाया। इस मौके पर विशिष्ठ अतिथि प्रो मंजु दीक्षित, क्रीड़ा प्रभारी डॉ सविता सिंह, प्राचार्य डॉ अनुराधा तिवारी, प्रो भारती सिंह, डॉ. बृजबाला मिश्रा, डॉ. शरद वैश्य, डॉ. रश्मि बिश्नोई, डॉ. सारिका सरकार, डॉ. पुष्पा यादव, डॉ. शिवानी श्रीवास्तव, डॉ. विनीता लाल, डॉ. क्रांति सिंह, डॉ. पूनम वर्मा, डॉ. राघवेंद्र प्रताप नारायण, डॉ. जयप्रकाश वर्मा, डॉ. श्वेता भारद्वाज, डॉ. सपना जायसवाल, डॉ. उषा मिश्रा, डॉ. मीनाक्षी शुक्ला, डॉ. पारूल मिश्रा, डॉ. विशाखा कमल, डॉ. रश्मि अग्रवाल, डॉ. अरविन्द, डॉ. प्रतिमा शर्मा व डॉ. भास्कर शर्मा मौजूद थे।