लखनऊ(सौम्य भारत)। पल्टन छावनी में स्थित पूर्व माध्यमिक विद्यालय छावनी मड़ियांव में शनिवार को वार्षिकोत्सव धूमधाम से मनाया गया । कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि क्षेत्रीय पार्षद रुपाली गुप्ता व विद्यालय की इंचार्ज अध्यापिका सुमन कनौजिया ने दीप प्रज्वलित कर किया। इस दौरान जुनैदा, आफरीन व नाजिरा ने मां सरस्वती की वंदना हे शारदे माँ... प्रस्तुत कर सांस्कृतिक कार्यक्रमों की शुरुआत की। इसके बाद दृष्टिबाधित छात्र अब्दुल जाहिद ने गजल माँ तेरे दूध का कर्ज मुझसे अदा क्या होगा... सुनाकर सभी का दिल जीत लिया । राधा तेरी चुनरी... पर मनमोहक नृत्य की प्रस्तुति से जुनैदा, आफरीन, महविश व महक ने सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। वहीं जुनैदा व आफरीन ने देश रंगीला-रंगीला... फिजा, सुफ़ीना, राधिका ने छम-छम-छम... व साबरीन ने क्यों खड़ी-खड़ी हाले पर मनमोहक नृत्य की प्रस्तुति से अपनी प्रतिभा प्रदर्शित की ।
धूम धाम से मना वार्षिकोत्सव