देश प्रगति के पथ पर चल रहा है : प्रो आर एस गुप्त


लखनऊ(सौम्य भारत)। सिविल इंजीनियरिंग विभाग के तत्वावधान में सोमवार को
लखनऊ विश्वविद्यालय के द्वितीय परिसर के अभियांत्रिकी संकाय में तकनीक कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस मौके पर संकाय समन्वयक प्रो आरएस गुप्त ने कहा कि छात्रों को गुणवत्तापरक तकनीकी शिक्षा देने के लिए निरन्तर प्रयास किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि देश प्रगति के पथ पर चल रहा है। बड़े शहरों के अलावा छोटे शहरों में भी विकास की प्रक्रिया तेजी से चल रही है। ऐसे में इंजीनियरिंग के क्षेत्र में कदम रखने वाले अधिकांश छात्र सिविल इंजीनियरिंग की तरफ तेजी से बढ़ते नजर आ रहे हैं । इस मौके पर एक्सप्लॉक टेक्नोलॉजी के सीईओ आशीष सरोज ने सिविल इंजीनियरिंग के छात्रों को सिविल इंजीनियरिंग में मैट लैब के अनुप्रयोगों को परिचय कराया। उन्होंने छात्रों को तकनीकी शिक्षा के प्रायोगिक करने पर बल देते हुए कहा कि मैट लैब की मदद से द्रव यांत्रिकी की समस्याओं का हल निकालने पर बल दिया। इस दौरान सिविल इंजीनियरिंग विभागाध्यक्ष असिस्टेंट प्रो जितेंद्र प्रताप सिंह ने कहा कि जब भी कोई योजना बनती है तो उसके लिए पहले प्लानिंग, डिजाइनिंग व संरचनात्मक कार्यों से लेकर रिसर्च एवं सॉल्यूशन तैयार किया जाता है। उन्होंने कहा कि यह कार्य किसी सामान्य व्यक्ति से न कराकर प्रोफेशनल लोगों से ही कराया जाता है, जो सिविल इंजीनियरों की श्रेणी में आते हैं। यही पद्धति ‘सिविल इंजीनियरिंग’ कहलाती है। इसके अंतर्गत प्रशिक्षित लोगों को किसी प्रोजेक्ट, कंस्ट्रक्शन या मेंटेनेंस के ऊपर कार्य करना होता है। कार्यशाला में सिविल इंजीनियरिंग विभागाध्यक्ष असिस्टेंट प्रो जितेन्द्र प्रताप सिंह, कल्पना पटेल, गौरव श्रीवास्तव व निधि श्रीवास्तव ने भी अपने विचार व्यक्त किया।