डीबीएस मान्टेसरी स्कूल के बच्चों ने देखा दुर्लभ परिंदे

लखनऊ(सौम्य भारत)। वेटलैंड दिवस के अवसर पर रविवार को कुकरैल पिकनिक स्पॉट पर आयोजित बर्ड वाचिंग फेस्टिवल में डीबीएस मान्टेसरी स्कूल इंदिरानगर के बच्चे दुर्लभ परिंदों को देख चहक उठे। इस दौरान बच्चों को प्रभागीय वनाधिकारी डॉ रवि कुमार ने बच्चों को वेटलैंड के विषय मे विस्तार से जानकारी दी। बर्ड फेस्टिवल में बच्चों ने मुख्य रूप से मोर, उल्लू, गौरैया, सेवन सिस्टर, किंगफिशर, स्पैरा सनबर्ड, नीलकंठ, ग्रे हारान, इंडियन, सिल्वर बिल, रेड पार्किंग, नाईट हेरान, प्रेनिया समेत विभिन्न पक्षियों को देखा। इस मौके पर उप प्रभागीय वनाधिकारी आलोक चन्द्र पाण्डेय, कुकरैल पिकनिक स्पॉट सीएल अधिकारी समेत स्कूल के शिक्षक शिक्षिकाएं मौजूद थीं।