भेदभाव के विरोध में किन्नरों ने निकाली रैली

लखनऊ(सौम्य भारत) किन्नरों के साथ भेदभाव करने के विरोध में रविवार को पायल फाउंडेशन के बैनर तले किन्नरों ने सिकंदर बाग चौराहे से हजरतगंज स्थित गांधी प्रतिमा तक रैली निकाला। इस मौके पर पायल फाउंडेशन की अध्यक्ष पायल किन्नर ने कहा कि महिला के साथ जबरदस्ती व रेप करने पर 7 साल की सजा दी जा रही है। वहीं किसी किन्नर के साथ रेप करने पर 2 साल की सजा का प्रावधान रखा गया है। पायल किन्नर ने कहा कि इस तरह का भेदभाव आखिर क्यों किया जा रहा है। इस मौके पर कशिश, माही, श्यामा, भोली व मोहिनी मौजूद थी।