लखनऊ (सौम्य भारत)। टीएनसी ग्रुप के तत्वावधान में शुक्रवार को स्कार्पियो क्लब में आयोजित क्रिकेट प्रतियोगिता (टीएनसी प्रीमियर लीग) में 90 खिलाड़ियों से गठित 10 टीमों ने प्रतिभाग किया।
इसमे हर उम्र के खिलाड़ियों के भाग लेने से खेल को और रोमांचक बनाया। प्रतियोगिता में बेहतर प्रदर्शन कर रेड टीम ने ट्रॉफी अपने नाम की। प्रतियोगिता का शुभारंभ टीएनसी ग्रुप के चार्टर्ड अकाउंटेंट तुसार नागर व रति व्यास नागर ने किया। प्रतियोगिता में 10 टीमों के बीच कुल 8 मैच खेले गए। उदघाटन मैच ऑरेंज व एलो टीम के बीच खेला गया। जिसमें एलो टीम बिजयी रही। दूसरा मैच नियॉन ग्रीन व ब्लू के बीच खेला गया। जिसमे नियॉन ग्रीन बिजयी रही। तीसरा मैच ग्रीन व रेड के बीच खेला गया जिसमें रेड टीम विजयी रही। चौथा मैच ग्रे व ब्लू के बीच खेल गया जिसमें ग्रे टीम विजयी रही। रेड व ग्रे टीम ने सबसे अधिक मैच जीतकर फाइनल में अपनी जगह बनाई। फाइनल मुकाबला ग्रे व रेड टीम के बीच मे हुवा जिसमे ग्रे टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 5 ओवर में 5 विकेट खोकर 58 रन बनाए। जिसके जवाब में रेड टीम ने 3 ओवर में 64 रन बनाते हुए 6 रन से जीत हासिल कर ट्रॉफी अपने नाम की। प्रतियोगिता में चार्टर्ड अकाउंटेंट तुसार नागर ने विजयी टीम को ट्रॉफी व मेडल से सम्मानित किया। इस मौके पर मैन ऑफ द मैच का खिताब यश सिन्हा व वूमेन ऑफ द मैच का खिताब अपूर्णा ने अपने नाम किया। इस मौके पर अरफत अंसारी, अलमास अरसद, प्रमोद यादव, सतेन्द्र, अंतरिक्ष, अपूर्वा शंकर, सरिता यादव, अंशिका यादव, शिमोना, मीनाक्षी, इकरा, शिवांगी, आँचल, नजमुस, महिमा, आयूषी यादव, स्वेता, अमृता, हर्ष, विनोद, विजय, प्रिया, अनन्या, तरुन, प्रत्यूष, केके मिश्र, अपूर्णा, शुभम, मुकुल व सिंद्धांत मौजूद थे।
यश सिन्हा को मैन ऑफ द मैच का खिताब तो अपूर्णा को मिला वूमेन ऑफ द मैच का खिताब