सरकार बनी तो शराब मुक्त होगा प्रदेश : शिवपाल सिंह यादव

 शराब मुक्त, रोजगार युक्त प्रदेश बनाने की मांग को लेकर बृहस्पतिवार को शराबबंदी संघर्ष समिति का धरना
लखनऊ(सौम्य भारत)। शराब मुक्त, रोजगार युक्त प्रदेश बनाने की मांग को लेकर बृहस्पतिवार को शराबबंदी संघर्ष समिति के कार्यकर्ताओं ने जीपीओ पर प्रदर्शन किया।
इस बीच शराब मुक्त व रोजगार युक्त के समर्थन में प्रसपा अध्यक्ष शिवपाल यादव बैठ गए। उन्होंने कहा कि देश गंभीर संकट के दौर से गुजर रहा है। किसानों के साथ अन्याय हो रहा है। नौजवानों की उपेक्षा, रोजगार नहीं मिल रहा। इसके अलावा नौजवानों की उपेक्षा, रोजगार नहीं मिल रहा। इस दौरान कार्यकर्ताओं ने राष्ट्रपति से मांग किया है कि प्रदेश को शराब मुक्त और रोजगार युक्त बनाया जाए। इस मौके पर कार्यकर्ताओं ने गांधीजी के 72 में बलिदान दिवस पर श्रद्धांजलि दी। इस दौरान प्रदेश अध्यक्ष मुर्तजा अली सुल्तान सिंह रोहित अग्रवाल आरपी सिंह प्रदीप त्रिपाठी सुरेंद्र प्रताप सिंह सतपाल सिंह व मनीष वर्मा सहित अन्य कार्यकर्ता मौजूद थे।