यूपी टैलेन्ट हन्ट के ग्राण्ड फिनाले में बच्चों ने किया प्रतिभा का प्रदर्शन


-  यूपी महोत्सव की चैदहवी सांस्कृतिक संध्या​
लखनऊ(सौम्य भारत)। प्रगति पर्यावरण संरक्षण ट्रस्ट के तत्वावधान में सेक्टर ओ पोस्टल ग्राउण्ड अलीगंज में चल रहे 12वें यूपी महोत्सव में आयोजत यूपी टैलेन्ट हन्ट के ग्राण्ड फिनाले में आज बच्चों व युवाओं ने अपनी प्रतिभा के हुनर दिखाए। इस मौके पर प्रभारी हिरेन्द्र सिंह व स्वाति सिंह के संयोजन में हुए यूपी टैलेन्ट हन्ट प्रतियोगिता के गायन के ग्राण्ड फिनाले में अष्विनी शर्मा ने मेरे महबूब, शैली गुप्ता ने सत्यम शिवम सुन्दरम, शशि चिक्कर ने काला सा काला... कविता निगम ने बहार बनके... निवेदिता गांगुली ने बईया न धरो...  स्निग्धा भरद्धाज ने कजरा मोहब्बत वाला गीत को सुनाकर अपनी गायन प्रतिभा से लोगों को परिचित कराया। इसी प्रकार यूपी टैलेन्ट हन्ट प्रतियोगिता के नृत्य के ग्राण्ड फिनाले में आरोही ने बाजरे की बारा गीत पर लावणी नृत्य प्रस्तुत कर दर्षकों को झुमने पर मजबूर कर दिया। इसके अलावा भाव्या ने ओ साकी रे गीत पर आकर्षक नृत्य की छटा बिखेरी, कार्यक्रम में दिषिका द्विवेदी ने रघुकुल रिति सदा चली आई पर आकर्षक नृत्य पेष कर अपनी नृत्य प्रतिभा दर्षायी।
वहीं दूसरी ओर यूपी टैलेन्ट हन्ट प्रतियोगिता के माॅडलिंग के ग्राण्ड फिनाले में आरोही नाहिल, खुषी सोनकर, पलक वर्मा, इंक्षिरा कबीर, पंखुड़ी सोनकर, अदिति श्रीवास्तव, भूमिराव, इंषिता सिंह, विधि षुक्ला, जेब कबीर, चाहत गुप्ता, पूजा पूरी, मुस्कान श्रीवास्तव, लता वर्मा, स्नेहा स्वरूप, धीरज मेंहदीरत्ता, रतनष्षर्मा, सागर राजपूत, अंषुल तिवारी, दिव्या, सुष्मिता, फिजा, रंजीत सिंह ने विविध परिधानों में अमित शर्मा की कोरियोग्राफी में रैम्प पर कैटवाॅक कर माॅडलिंग की प्रतिभा प्रदर्षित की। सभी प्रतियोगिताओं के निर्णनायक थे विपुल मिश्रा, आलोक जायसवाल, प्रतिक चन्द्रा, हुमा साहू, हेमा खत्री, शिप्रा चन्द्रा। इस अवसर पर प्रगति पर्यावरण संरक्षण समिति के अध्यक्ष विनोद कुमार सिंह, उपाध्यक्ष एन बी सिंह, कुसुम वर्मा व सीमा गुप्ता थे।