राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई का सात दिवसीय वार्षिक शिविर

ग़ाज़ियाबाद (सौम्य भारत)। एमएमएच कॉलेज गाजियाबाद की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के सात दिवसीय वार्षिक शिविर के चतुर्थ दिवस के प्रथम सत्र प्रार्थना एवं शारिरिक व्यायाम के साथ शुरू हुआ। तत्पश्चात तीनों ईकाई के कुछ स्वयंसेवको द्वारा विजयनगर के क्षेत्रों वाल्मीकि नगर, मवई गांव एवं जीजीआइसी के पास वाले क्षेत्र मे भ्रमण किया एवं स्थानीय निवासियों को स्वास्थ्य एवं स्वच्छता के प्रति जागरूक किया। इसी के साथ कुछ स्वयंसेवको द्वारा राजकीय बालिका इंटर कॉलेज के अंदर की सफाई, क्यारिया तैयार एवं मैदान को समतल किया गया। इसके पश्चात स्वरचित कविता प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें वरुण तोमर, आयुषी विश्वकर्मा एवं सचिन ने क्रमशः प्रथम द्वितीय एवं तृतीय स्थान तथा आशुभाषण प्रतियोगिता के फाइनल चक्र मे सनोवर खान, कैफ  खान एवं अमित यादव ने प्रथम द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त किया। इन कार्यक्रमों की मुख्य अतिथि डॉ स्नेहलता विभागाध्यक्ष वनस्पति विज्ञान विभाग रही। उन्होंने प्रतियोगिताओं के विजेताओं की घोषणा करते हुए स्वयंसेवको को शानदार शिविर के लिए बधाई दी। आशु भाषण प्रतियोगिता के परिणाम घोषित करते हुए विजेताओं को बधाई दी और एन एस एस को जीवन पर्यन्त अपनाने की प्रेरणा दी। दिवस के दूसरे सत्र में सिविल डिफेंस के एडीसी दीपक कुमार और मनोज अग्रवाल, सीपी सिंह द्वारा भूकम्प और आग लगने पर सुरक्षा उपायों को स्वयंसेवको को समझाया और प्रदर्शन करके दिखाया। शिविर कार्यक्रमो में आज एम एम एच कॉलेज के विभिन्न विभागों से डॉ अनिल गोविंदन, डॉ स्वाति ठाकुर, डॉ विनीत धीरान व डॉ रीमा उपाध्याय उपस्थित थे।