नेताजी सुभाष चंद्र बोस राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय का वार्षिकोत्सव का समापन

सुभाष चंद्र बोस की जयंती पर काव्य संध्या का आयोजन
लखनऊ(सौम्य भारत)। नेताजी सुभाष चंद्र बोस राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय के वार्षिकोत्सव के समापन व नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती पर काव्य संध्या का आयोजन किया गया। समारोह की मुख्य अतिथि डॉ पूर्णिमा पांडेय अध्यक्ष संगीत नाटक एकेडमी व विशिष्ट अतिथि प्रो कमला श्रीवास्तव थीं। इस दौरान स्वागत अध्यक्ष डॉक्टर अनुराधा तिवारी ने अतिथियों को पुष्पगुच्छ देकर उनका स्वागत किया। इस मौके पर उन्होंने मेरी प्यारी मां विषय पर बहुत ही मार्मिक कविता पेश की। कार्यक्रम का संचालन करते हुए प्रो उषा सिन्हा ने महादेवी वर्मा, सुभद्रा कुमारी चौहान, मैथिलीशरण गुप्त आदि भारतवर्ष के श्रेष्ठ कवियों को याद किया। इस दौरान डॉ रमा जैन ने भारत माता बुला रही है नामक कविता से छात्राओं में जोश भरा तो श्रीमती अंजना मिश्रा ने लोकगीत तोहरे रूपवा पर मनवा बलिहार प्रस्तुत  किया। कनक वर्मा ने कन्या भ्रूण हत्या पर अजन्मी बेटी की पुकार कविता प्रस्तुत की। जबकि श्रीमती विजयलक्ष्मी नवल ने नारी शक्ति पर कविता पाठ किया। डॉ भास्कर शर्मा ने अजन्मी बेटी के भ्रूण हत्या विषयक पापा मैं बस कुछ ही दिनों में आने वाली थी नामक कविता का पाठ कर सबकी आंखों में आंसू ला दिए तो डॉ राघवेंद्र मिश्र ने प्रेम तथा श्रृंगार की कविताओं समा बांध दिया। कार्यक्रम की अध्यक्षता कवि कमलेश मौर्य मृदु ने विभिन्न विषयों पर बड़ी रोचक कविताएं प्रस्तुत की। इस दौरान महाविद्यालय के वरिष्ठ प्राध्यापक डॉ शरद कुमार वैश्य, डॉ शिवानी श्रीवास्तव, डॉ शालिनी श्रीवास्तव, डॉ जयप्रकाश, डॉ अरविंद, डॉ कांति सिंह, डॉ विनीता लाल, रश्मि अग्रवाल, मीनाक्षी, डॉ प्रतिमा शर्मा, डॉ पारूल मिश्रा, डॉ सपना जयसवाल सहित महाविद्यालय के समस्त प्राध्यापक कर्मचारी एवं महाविद्यालय की छात्राएं उपस्थित थीं। कार्यक्रम का संचालन डॉ रश्मि विश्नोई व धन्यवाद ज्ञापन डॉ शालिनी श्रीवास्तव ने किया।