नेताजी सुभाष चंद्र बोस राजकीय स्नातकोत्तर महिला महाविद्यालय में भूवि संवाद का आयोजन

छात्राओं को भूविज्ञान में कैरियर बनाने के लिए किया प्रोत्साहित
लखनऊ(सौम्य भारत)। भू विज्ञान मंत्रालय भारत सरकार के भारतीय भूवैज्ञानिक भू सर्वेक्षण क्षेत्रीय प्रशिक्षण प्रभाग के तत्वावधान में शुक्रवार को नेताजी सुभाष चंद्र बोस राजकीय स्नातकोत्तर महिला महाविद्यालय में भूवि संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
इस मौके पर वरिष्ठ वैज्ञानिक डॉ अमित कुमार अवस्थी व डॉ  श्रुति रंजन मिश्रा ने छात्राओं को भूविज्ञान से संबंधित विभिन्न प्रकार की जानकारी यथा बिग बैंग थ्योरी, विभिन्न प्रकार के मूल कणों की उत्पत्ति, ब्रह्मांड की उत्पत्ति, भू की उत्पत्ति से अवगत कराया। उन्होंने इस दिशा में छात्राओं को कैरियर बनाने के लिए विभिन्न प्रकार की योजनाओं की जानकारी दी। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रही महाविद्यालय की प्राचार्य प्रोफेसर डॉक्टर अनुराधा तिवारी ने  छात्राओं को भूविज्ञान में कैरियर  बनाने के लिए प्रोत्साहित किया। इस दौरान संयोजक डॉ शरद कुमार  वैश्य, महाविद्यालय के प्राध्यापक डॉ राघवेंद्र नारायण, डॉ पुष्पा यादव, डॉ जयप्रकाश, डॉ प्रतिमा शर्मा व डॉ रश्मि अग्रवाल मौजूद थीं।